अभिषेक यादव के बाद हेमचंद्र की ओर बढ़ा मददगार हाथ

भिलाई नगर- वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत कैम्प क्षेत्र में झुलसे दिव्यांश की सर्जरी के लिए विधायक रिकेश सेन ने एक और पहल की है. श्री सेन इस बच्चे की सर्जरी और उपचार का पूरा खर्च स्वयं वहन करेंगे. आज सुबह विधायक कार्यालय में बच्चे के माता-पिता ने सम्पर्क कर सर्जरी में हो रहे बड़े खर्च को लेकर आर्थिक रूप से अक्षमता जताई थी. पटना के छठे घाट उगते सूर्य को अर्घ्य देने मौजूद विधायक रिकेश सेन से दिव्यांश के पिता ने फोन पर बात की.
उन्होंने बताया कि दिव्यांश साहू के ऊपर कुछ बदमाशों ने बम जला कर फेंक दिया था जिससे उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया है. बीएम शाह हास्पीटल में उसे उपचारार्थ भर्ती कराया गया है. उसकी एक बड़ी सर्जरी होनी है जिसके लिए वो रूपये नहीं दे पा रहे हैं.
सरल हृदय विधायक रिकेश ने न केवल दिव्यांश के पिता को सर्जरी के पूरे खर्च का जिम्मा खुद उठाने का आश्वासन दिया बल्कि बीएम शाह हास्पीटल के सर्जन डॉ कोठारी से दिव्यांश के जल्द स्वस्थ होने के संबंध में चर्चा भी की. श्री सेन ने हास्पीटल प्रबंधन से सर्जरी का पूरा खर्च पूछा और रूपये भेज कर शीघ्र सर्जरी शुरू करने कहा. दूसरी तरफ सेक्टर-9 हॉस्पीटल में एडमिट अभिषेक यादव और हेमचंद्र के विषय में भी उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की छठी मैया से प्रार्थना भी की.

खमरिया में झुलसे हेमचंद्र का भी विधायक रिकेश कराएंगे इलाज
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग के अभिषेक यादव के आलावा जुनवानी खमरिया के हेमचंद्र के भी उपचार की पूरी जिम्मेदारी ली है. भाजपा से बिहार चुनाव में प्रवेशी प्रभारी के तौर पर दो विधानसभा की जिम्मेदारी सम्हाल रहे विधायक रिकेश सेन से झुलसे बालक के पिता चरणदास ने फोन पर बात कर मदद की गुहार लगाई. श्री सेन ने तत्काल पहल कर हेमचंद्र को सेक्टर-9 हास्पीटल की बर्न युनिट में एडमिट करवा चिकित्सकों से फोन पर चर्चा भी की. विधायक श्री सेन ने चरणदास को आश्वस्त किया कि हेमचंद्र जल्दी ठीक होगा और कुशल रूप से घर लौटेगा. हेमचंद्र के उपचार का पूरा खर्च विधायक स्वयं वहन करेंगे.
आपको बता दें कि 7 वर्षीय हेमचंद्र वैशाली नगर विधानसभा के वार्ड-1 खमरिया गांव में रहता है. उसके पिता चरणदास महार और मां रागिनी सब्जी विक्रेता हैं और इसी आमदनी से परिवार का पालन पोषण होता है. गोवर्धन पूजा के दिन पटाखे जलाते समय हेमचंद्र का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. उसे सेक्टर 9 बर्न यूनिट में एडमिट किया गया है. हेमचंद्र महार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का विद्यार्थी है. गोवर्धन पूजा के दिन पटाखा फोड़ते वक्त अनार के फट जाने से वह बुरी तरह झुलस गया.
हेमचंद्र के माता-पिता ने अभिषेक यादव के उपचार में मदद का समाचार देखा और विधायक रिकेश सेन से बच्चे के उपचार में आ रही आर्थिक अड़चन बताते हुए उनसे मदद की गुहार लगाई. श्री सेन ने तत्काल चरणदास और रागिनी को आश्वस्त करते हुए डाक्टर्स से फोन पर बात की. विधायक ने कहा कि हेमचंद्र के बेहतर उपचार के लिए रूपयों की कमी नहीं होगी, उसे शीघ्र स्वस्थ कर घर भेजें, जो उपचार का खर्च होगा वो स्वयं वहन करेंगे.
इस दौरान श्री सेन ने सेक्टर-9 पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के बर्न युनिट विशेषज्ञ चिकित्सकों से फोन पर चर्चा कर दीपक नगर दुर्ग निवासी बालक अभिषेक यादव के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली.
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल के एडवांस बर्न केयर डिपार्टमेंट में छत्तीसढ़ एवं सेल का पहला स्किन बैंक है. इस स्कीन बैंक से गंभीर रूप से जले मरीजों को नया जीवन मिल सकेगा.
इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ में कैडेवरिक टिशु ट्रांसप्लांट का भी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र पहला संस्थान बन गया है. इस हॉस्पीटल से अभिषेक यादव और हेमचंद्र का झुलसा चेहरा बहुत जल्द ठीक हो जाएगा. उनका बेहतर उपचार जारी है.
