प्रधानमंत्री के आगमन पर तैयारी के लिए जिला भाजपा की बैठकों का दौर शुरू हुआ

राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी उतर एवं दक्षिण मंडल द्वारा रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महापौर मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, अशोक चौधरी की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई.
बैठक में महापौर मधुसूदन यादव ने राज्य स्थापना के 25 वर्ष होने पर आयोजित राज्योत्सव एवं विधानसभा भवन के लोकार्पण का न्योता देते हुए कहा कि राज्य स्थापना के अवसर पर सिल्वर जुबली अवसर पर एवं नए विधानसभा भवन के लोकार्पण पर हम सभी राजनांदगांव वासी गौरवशाली पलों के साक्षी होंगे. उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को 1 नवंबर को रायपुर चलने का आह्वान किया. बैठक में महापौर ने सभी वार्ड के कार्यकर्ताओं से क्रमशः जानकारी ली और आवागमन तथा अन्य विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा भी की.
जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव की जनता को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के उद्घघाटन पर सर्वाधिक संख्या एवं उपस्थिति का अवसर राजनांदगांव की जनता को प्राप्त हुआ है, उन्होंने सभी पार्षदों से शहर की सुधि जनता एवं कार्यकर्ताओं को इस अवसर का लाभ लेने हेतु साथ में चलने का आवाहन किया.किसान नेता अशोक चौधरी ने भी सभी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी की सभा को सुनकर अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया.
स्वागत प्रतिवेदन मंडल अध्यक्ष प्रशांत गोलू गुप्ता एवं सुमित भाटिया ने दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन अशोकआदित्य श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष तरुण लहरवानी ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री सौरभ कोठारी, सावन वर्मा,ऋषिदेव चौधरी, महिला मोर्चा महामंत्री पारुल जैन, ऊर्जा विभाग के विधायक प्रतिनिधि रूपचंद भीमनानी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, अतुल रायजादा, त्रिगुण टांक सहित बड़ी संख्या में भाजपा उत्तर एवं दक्षिण मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ग्रामीण मंडल की बैठक खूबचंद पारख, रमेश पटेल ने ली
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के सिल्वर जुबली अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला भाजपा ने तैयारी का दौर शुरू हो चुका है. ग्रामीण भाजपा की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आहूत की गई, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने भी अपने विचार साझा किए . इस अवसर पर स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष मनोज साहू एवं खिलेश्वर साहू ने दिया. पूर्व भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. ग्रामीण मंडल के कार्यक्रम में बंटी लाल, रवि सिन्हा, त्रिगुण टैंक, प्रतिमा पप्पू चंद्राकर देवकुमारी साहू, रमन सिंह राजपूत, मोतीलाल देवांगन, संदीप साहू उपस्थित रहे.
सभी 16 मंडलों में बैठकों का दौर शुरू हुआ – सौरभ कोठारी
जिला महामंत्री सौरभ कोठारी एवं डीकेश साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी के संदर्भ में एवं विधानसभा भवन के लोकार्पण के लिए जिला भाजपा ने सभी मंडलों के प्रभारी व सब प्रभारी की नियुक्ति की है आगामी दो दिनों में सभी मंडलों की बैठक और कार्ययोजना का खाका तैयार किया जाएगा. जिले से 10000 लोग विधानसभा भवन के लोकार्पण अवसर पर पहुंचेंगे.
