छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड, पूर्व सीएम बघेल बोले- बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के…

रायपुर- राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों की आस्था का प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई है, जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का सर तोड़ा फिर पूरी मूर्ति उखाड़ कर फेंक दी गई. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस शर्मनाक करतूत को किसने अंजाम दिया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. फिलहाल मामले में जांच जारी है. इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1982382036209000771
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, छत्तीसगढ़ की स्थापना की रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ दी गई. राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ा जाना जनता का अपमान है. हर एक छत्तीसगढ़िया बेहद ग़ुस्से में है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. कहीं यह शासन-प्रशासन के कार्यक्रमों से छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीरों को हटाने वाली भाजपा सरकार की करतूत तो नहीं? भाजपा समझ ले कि अगर जनआक्रोश को अनदेखा किया, तो अच्छा नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ महतारी की जय!
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
