नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पूर्व सीएम बघेल बोले- मासूम आदिवासियों को निशाना बनाया जाना सरकार की विफलता का प्रत्यक्ष उदाहरण

बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. उसूर ब्लॉक के नेल्लाकांकेर गांव में शुक्रवार को माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी गई है. मौके पर टीम रवाना की गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान रवि कट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही उसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबल आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे है.
घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि एक तरफ़ भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का दावा कर रही है तो वहीं नक्सली सरकार के इन खोखले दावों की पोल, अपनी हिंसक वारदातों से खोल रहे हैं.
कल-परसों ही प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा बीजापुर के नंब्बी गांव में दौरे पर थे और उनके दौरे के चंद घंटों बाद ही नंब्बी से महज 10 KM दूर नक्सलियों ने दो आदिवासी युवकों तिरुपति सोढ़ी और कट्टम रवि को घर से बाहर बुलाकर खुलेआम हत्या कर दी.
एक महीने के भीतर नक्सलियों के द्वारा ग्रामीणों की यह सातवीं हत्या है. नक्सलियों द्वारा लगातार इस प्रकार मासूम आदिवासियों को निशाना बनाया जाना सरकार की विफलता का प्रत्यक्ष उदाहरण है.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1982016883835523083
