पत्नी और पिता के बीच चरित्र पर शक, बेटे ने पिता को धारदार हथियार से मारकर की हत्या

रायपुर – रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को अपने पिता और पत्नी के चरित्र पर संदेह था. 18 तारीख को रात्रि 9:00 बजे के दरमियान बेटे ने अपने पिता को घरेलू विवाद के चलते, धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, घटना मजदूर नगर सरोरा की है. मृतक का पहचान देव प्रसाद सेन (45 साल) पिता नाथूराम सेन के रूप में हुई है, आरोपी का नाम दिनेश कुमार सेन (मृतक का पुत्र) है. 18 तारीख को रात्रि करीब 9 बजे के बेटे घरेलू विवाद के चलते, धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. आरोपी द्वारा दूसरे जाति के लड़की के साथ शादी करने एवं घर चलाने के लिए पैसे नहीं देने की बात को लेकर पिता द्वारा बोले जाने पर आरोपी द्वारा क्रोध में आकर घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी द्वारा अपनी पत्नी एवं पिता पर चरित्र शंका भी घटना का कारण बना. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
