जुए के अड्डे पर समाधान सेल का एक्शन, 10 जुआरी अरेस्ट, मौके से नकदी, ताश के पत्ते जब्त

बलौदाबाजार : जिले के ग्राम गिधौरी और बलौदा में 10 जुआरियों की गिरफ्तारी हुई है. अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत समाधान सेल ने सूचना के आधार पर जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, समाधान सेल ने गिधौरी और बलौदा में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों 10 जुआरियों को अरेस्ट किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 हजार 120 नकद, ताश की 52 पत्तियों की गड्डी ब्त की. समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में लगातार कामयाबी मिल रही है.
आरोपी जुआरियों के नाम
- अजय कुमार टंडन उम्र 30 वर्ष निवासी संजय चौक ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
- मोहन उम्र 35 वर्ष निवासी सबरिया डेरा ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
- अनंत कुमार पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
- पंकज कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गिरौदपुरी चौकी गिरौदपुरी
- देव कुमार पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी बस स्टैंड गिरौदपुरी चौकी गिरौदपुरी
- दुर्गेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी जूनाडीह ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
- राज पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी जूनाडीह ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
- जगदीश वैष्णव उम्र 55 वर्ष निवासी बंधई पारा ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
- ईश्वर यादव उम्र 33 वर्ष निवासी महामाया चौक ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
- अविनाश बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी टुण्डरा रोड गिधौरी थाना गिधौरी.
