31 फीट की चुनरी माता काली को भेंट की जायेगी

राजनांदगांव- शहर के भरकापारा स्थित काली माई मंदिर में आज काली चौदस का पर्व उमंग और उत्साह के बीच मनाया जाएगा. इस मौके पर मां काली युवा वाहिनी भरकापारा के तत्वधान में भव्य चुनरी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शोभायात्रा के चल समारोह में छत्तीसगढ़ के जसगीत सम्राट दुकालू यादव अपनी प्रस्तुति देंगे.
आयोजन समिति के रघु शर्मा ने बताया कि काली चौदस के अवसर पर आयोजित भव्य चुनरी शोभायात्रा रविवार रात साढ़े सात बजे काली माई मंदिर भरकापारा से प्रारंभ होगी. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए इस चल समारोह का समापन पुनः काली माई मंदिर में होगा. यहां मंदिर में माता काली को 31 फीट की चुनरी भेंट की जायेगी. कार्यक्रम में जस सम्राट दुकालू यादव के जसगीतों में माता भक्त झूमेंगे. रोड शो करते हुए जसगीतों की प्रस्तुति का यह शहर में पहला कार्यक्रम है. जिसको लेकर जस प्रेमियों में काफी उत्साह बना हुआ है. इस अवसर पर मंदिर में अभिषेक पूजन एवं यज्ञ अनुष्ठान का क्रम पूरी रात्रि चलेगा.
23 को काली माई की मंडई
दीपोत्सव के क्रम में भाईदूज के अवसर पर प्रदेश के पहले मंडई मेला का आयोजन काली माई के आंगन में होगा. गौरतलब है कि दीपावली पर्व के बाद छत्तीसगढ़ में मेला मंडई का दौर शुरू हो जाता है, जो शिवरात्रि तक चलता है. इस मंडई मेले की शुरुआत संस्कारधानी के भरकापारा स्थित मां काली माई के दरबार से शुरू होती है. कई दशकों से यंहा पुराना बस स्टैंड में काली माई की मंडई का आयोजन होता आ रहा है. इस आयोजन के बाद ही पुरे छत्तीसगढ़ में मेले मड़ई का दौर शुरु हो जाता है.
