पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोशल मीडिया में किया पोस्ट- कहा कितना छोटा दिल है प्रधानमंत्री जी!

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में 17 अक्टूबर को नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया. इन नक्सलियों ने हथियार छोड़कर अपने हाथों में देश का संविधान थामा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कितना छोटा दिल है प्रधानमंत्री जी!
छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि आज अगर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो वह कांग्रेस सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और हमारे ‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’ के सूत्र के कारण ही यह संभव हो पाया है.
ऐसे समय में जब माओवाद कमजोर हो रहा है तब भी आप कांग्रेस को नक्सलवाद से जोड़कर जो छींटाकशी कर रहे हैं, वह दिखाता है कि आपके लिए देश की आंतरिक सुरक्षा से ज्यादा विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने में रूचि है. हमने तो केंद्रीय गृहमंत्री को भी इस लड़ाई में हमारा सहभागी बनने के लिए आभार किया है.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1979441715909136510
आप लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख सुन रही है. मत भूलिए कि नक्सलवाद और आतंकवाद की सबसे ज़्यादा कीमत कांग्रेस ने ही चुकाई है. हमारे सारे बड़े नेता एक कथित नक्सल हमले में मारे गए। उस कथित नक्सल हमले की जांच को हर बार रोका आपकी ही पार्टी के नेताओं ने. बस्तर ने जो दंश झेला है उसकी जिम्मेदार 15 साल तक रही छत्तीसगढ़ में रही भाजपा सरकार है. जो अब हुआ वो तब क्यों नहीं हुआ?
केंद्र में आपकी सरकार आने के बावजूद नहीं हुआ. बस्तर को खुशहाल बनाने का काम कांग्रेस ने शुरु किया और आगे भी इसे जारी रखेगी. लेकिन माओवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाकर छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ दोहरी राजनीति न कीजिए.
हम छत्तीसगढ़ के लोग शांति स्थापित करके, अपना खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएँगे. और हां! नक्सल मुक्ति के नाम पर हम आपको बस्तर बेचने नहीं बनने देंगे, ये भी सनद रहे.
