निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मिला कैबिनेट और राज्य मंत्री का दर्जा, देखें लिस्ट

रायपुर- छत्तीसगढ़ के निगम, मंडल और आयोग में जिम्मेदारी संभाल रहे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन नवा रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक कुल 35 पदाधिकारियों को दर्जा दिया गया है, जिनमें 13 को कैबिनेट मंत्री और 22 को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है.
https://x.com/vishnudsai/status/1978873271140651417
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के निगम, मंडल और आयोग में दायित्व संभाल रहे हमारे अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को आज राज्य शासन द्वारा कैबिनेट मंत्री/राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जनसेवा, सुशासन और विकास के हमारे संकल्प को और गति देंगे तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. छत्तीसगढ़ की प्रगति यात्रा में इस नई भूमिका के लिए आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं.
देखें लिस्ट-

