
रायपुर : राजधानी में खमतराई थाना अंतर्गत शनिवार-रविवार आधी रात करीब 3 बजे गोंदवारा शीतला तालाब में कार गिरने से कार में सवार दो युवकों के मौत गई है. जानकारी के अनुसार तालाब के किनारे खड़े होकर शराब पीने के बाद युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी. इससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. जिससे कार में सवार गोंदवारा निवासी दो युवकों की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर सीट पर दूसरा युवक बैठा हुआ था. उसे गाड़ी चलानी नहीं आती थी. ड्राइवर बाहर फोन में बात कर रहा था इसी दौरान अचानक से उसने गाड़ी चालू कर दी और गाड़ी सीधे तालाब में जा घुसी इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी. तालाब से कार को बाहर निकाला गया जिसमें सवार दो युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. दोनों युवकों के शव को मेकाहारा मरच्यूरी भेजा गया है और कार को थाने लाया गया है.