
भिलाई : हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंदरजीत सिंह को धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी राजेश गुप्ता पिता स्व. काशी नाथ गुप्ता उम्र लगभग 46 साल निवासी जोन-2 खुर्सीपार मोहल्ले का रहने वाला है.
आरोपी ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू के यहाँ पिछले कई सालों से सुपरवाइजरी करता है. दुर्ग एसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान के बाद शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब हो कि 5 जनवरी को हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंदरजीत सिंह की शिकायत बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी. दुर्ग पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई थी. जांच के दौरान पुलिस को कल संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज मिला था.