20 छात्राओं को मिला साइकिल, घंटी बजाकर विधायक का किया अभिवादन

दुर्ग- दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रुदा (खाड़ा) में शासकीय हाई स्कूल रूदा की छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिल का वितरण किया. छात्राओं ने सायकिल की घंटी बजाकर विधायक ललित चंद्राकर का अभिवादन किया. छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया और साइकिल वितरण किया.
इस अवसर पर साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं बताती है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन सायकिल मिलने से अब पैदल चलना नहीं पड़ेगा. बहुत कम समय में ही स्कूल और स्कूल से घर पहुंच जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक ललित चंद्राकर का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है.
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेने वाली उन सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, जो अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाएं होती है. इसके साथ-साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को भी इस योजना के तहत् निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है. इस योजना का उद्देश्य है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु समिपस्थ हाई स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था आज सभी जगह चरितार्थ हो रही है सभी जगह बेटियां अपने परचम लहरा रही है हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है हमारी सरकार आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इस दीपावली पर स्वदेशी वस्तु को अपनाना है, जिससे हमें स्वयं को रोजगार मिलेगा और आसपास अपने अपने क्षेत्र में जो लोकल कारीगर है उनके यहां से सामान खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अधिक से अधिक लोग करें. साथ ही छात्राओं से आग्रह किया कि अपने स्कूल परिसर को हराभरा रखो और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण करने प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, महामंत्री पुराण देशमुख,सरपंच नंदकुमार साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, प्राचार्य जे.आर.साहू, प्रदीप देशमुख, उत्तम देशमुख, नरेन्द्र देशमुख, पुनाराम देशमुख समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
