अपराधियों के हौसले बुलंद क्यों?

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. फिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला नर्स की चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मार दिया जाता है. छत्तीसगढ़ महतारी की आंचल हर रोज खून से लाल हो रही है, अपराधी बैखौफ हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बच्चियां, महिलाएं, बुजुर्ग सुरक्षित नहीं है, मोदी का गारंटी था कि छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त बनाएंगे. लेकिन यहां तो विपरीत हो रहा है, अपराध का प्रतिशत दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि यह सिर्फ राजधानी की बात नहीं है, पूरे प्रदेश में स्थिति चिंताजनक है. चाकूबाजी, मर्डर, बलात्कार की घटनाएं सबसे बड़ी चिंता का कारण बन गई है, आए दिन होने वाली चाकूबाजी की वारदातों ने लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सरकार के गृह मंत्री इस पर बिल्कुल चिंतित नजर नहीं आते और ना ही अपराध पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन चाकूबाजी और हत्या की घटना बढ़ती जा रही है, 2 अक्टूबर को अंबिकापुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप की महिला कर्मचारी को चाकू से गोदकर बेरहमी से मार दिया जाता है. धमतरी जिले में दो युवकों ने घर में घुसकर एक महिला को चाकू से मारकर हत्या कर दी जाती है. बिलासपुर जिला में पूर्व सरपंच की बहू की हत्या कर दी जाती है, चाकू से गोदकर और ऐसी कई घटनाएं बिलासपुर में भी सामने आई है. बलौदा बाजार में एक महिला को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मार दिया जाता है. धमतरी जिले के मगरलोड में एक 28 वर्षीय महिला को चाकू से मार दिया जाता है. गरियाबंद जिला में एक महिला को चाकू से मार दिया जाता है. दुर्ग भिलाई में भी चाकू से वार कर तीन महिलाओं को मौत की नींद में सुला दिया जाता है. प्रदेश के हर जिले में इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन देखने को मिल रही है.
वंदना राजपूत ने कहा कि अपराध का जो ग्राफ बढ़ रहा है वह यूपी और बिहार को भी पीछे छोड़ रहा है. गृह मंत्री कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं जिसके कारण अपराध बढ़ता ही जा रहा है. बहुत सारी घटनाओं में अपराधी को दिखावे के लिए तो पकड़ लेते हैं लेकिन जो धारा उस पर लगना चाहिए वह नहीं लगता, जिसका परिणाम प्रदेश की जनता भुगत रही है. आज क्यों खाकी का खौफ अपराधियों में खत्म होती जा रही है? छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ा है. हर तीन घंटे में एक महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं. सिर्फ बलात्कार ही नहीं हत्या, लूट, अपहरण जैसे अपराधों के मामलों में भी रायपुर प्रदेश में सबसे आगे है. आंकड़ों के मुताबिक दुष्कर्म के मामले में रायपुर पहले पायदान पर है, जबकि बिलासपुर दूसरे और कोरबा तीसरे नंबर पर है. इन झकझोर देने वाले आंकड़ों का खुलासा राज्य के गृह मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान किया है.
