भूसी की बोरियों के नीचे छिपा रखा था 426 कार्टून में भरी 6300 बोतलें

जशपुर- जिले में ऑपरेशन आघात अभियान के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की है. सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने 7 अक्टूबर को ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे-43 पर दबिश देकर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 में 426 कार्टून में भरी 6300 बोतलें (3825 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 22,26,168 बताई जा रही है. अवैध शराब को भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी. जांच में सामने आया कि तस्कर ड्राइवरों को तय रूट और रकम का लालच देकर शराब परिवहन करवाते हैं ताकि असली सिंडिकेट का खुलासा न हो सके. इस बार भी ट्रक रोहतक–ग्वालियर–अंबिकापुर–जशपुर–रांची–बिहार रूट से जा रहा था, जिसे जशपुर पुलिस ने आगडीह में पकड़ लिया. पुलिस ने पंजाब निवासी रणवीर सिंह (42 वर्ष) और जगदीप सिंह (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 34(1) एवं 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर, दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
पुलिस को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर नाकाबंदी कर संदेही ट्रक को रोका. तलाशी के दौरान भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें रोहतक (हरियाणा) से रांची (झारखंड) तक ट्रक पहुंचाने के लिए ₹50,000/- की रकम दी गई थी. पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा अंतर्राज्यीय सिंडिकेट सक्रिय है. जांच जारी है. जशपुर पुलिस ने इस वर्ष अब तक अवैध शराब तस्करी के 04 ट्रक पकड़े हैं, जिनसे कुल 24,440 लीटर अंग्रेजी शराब मूल्य ₹2 करोड़ से अधिक की शराब ज़ब्त की जा चुकी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी तीन ट्रकों को पकड़ा जा चुका है. इस गिरोह के तार कहां तक फैले हैं, इसकी एंड-टू-एंड जांच जारी है. जल्द ही पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जाएगा.”
