ट्रैक्टर के चपेट में आने से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत

दुर्ग- कोतवाली थाना क्षेत्र के भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार डेढ वर्षीय मासूम बच्ची और मां को अपने चपेट में ले लिया, जिससे मां और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, विकास साहू (30) पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ किसी काम से बाहर निकले थे. इस दौरान भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास ट्रैक्टर को देख स्कूटी उन्होंने ब्रेक मारी. ब्रेक मारते ही पीछे बैठी पत्नी और बेटी गिर गई और दोनों ट्रॉली की चपेट में आ गईं. ट्रैक्टर (सीजी 07 डी 3977) ट्रॉली (सीजी 07 एन 4992) भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंची थी. उसी समय स्कूटी सवार विकास साहू सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर अपने वाहन को साइड में रोकने लगे. इस दौरान झटके से उनकी 25 वर्षीय पत्नी और डेढ़ साल की बेटी स्कूटी से नीचे गिर पड़ीं और सीधे ट्रॉली के पिछले पहियों की चपेट में आ गईं. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
