घर के अंदर प्रवेश कर चाबी चोरी कर कार किये थे चोरी

रायपुर- राजधानी रायपुर के थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर में स्कोडा कुशाक कार चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है. एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में शंकर नगर से चोरी की स्कोडा कुशाक कार क्रमांक सी जी 04 पी के 9472जब्त कर ली गई है. किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दीप कुमार गाईन ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04.10.2025 को उसके पिता ने उनकी स्कोडा कुशाक कार क्रमांक सी जी 04 पी के 9472 को रात्रि में अपने घर के बाहर खड़ी किया था. 05.10.2025 को सुबह उठकर देखा तो उक्त कार खड़ी किये गये स्थान पर नहीं था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की स्कोडा कुशाक कार क्रमांक सी जी 04 पी के 9472 को चोरी कर ले गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 481/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को चोरी की उक्त वाहन को महासमुंद के तुमगांव में होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा तुमगांव जाकर देखने पर पाया गया कि वाहन का एक्सीडेंट हो गया है तथा वाहन क्षतिग्रस्त हालत में था. पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि वाहन का एक्सीडेंट होने के दौरान वाहन में सवार दोनों लड़को को चोट आने से उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल रायपुर भेजा गया था. मेकाहारा अस्पताल जाकर लड़कों के संबंध में पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों लड़कों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, कि दोनों की पतासाजी कर पकड़ा गया.
पूछताछ में दोनों लड़को द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना को दोनों प्रार्थी के घर प्रवेश कर कार का चाबी चोरी किये उसके पश्चात् कार को चोरी कर ले गये तथा जिला महासमुंद के तुमगांव पास कार को एक्सीडेंट कर दिये थे.
कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. विक्रम वर्मा, पुष्पराज परिहार, आर. राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगडे, बोधेन्द्र मिश्रा, केशव सिन्हा एवं मनोज सिंह तथा थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक पीयूष बघेल, आर. महेन्द्र वर्मा, दीपक सेन, कमलेश सिंह एवं सुनील चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.
