2 महिला समेत 3 इनमी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीनों पर घोषित था 1-1 लाख का इनाम

गरियाबंद- गरियाबंद पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. गरियाबंद-धमतरी-नुआपड़ा डिवीजन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार सुरका के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में नागेश समेत 2 महिला नक्सली- जैनी और मनीला शामिल है.
वर्तमान में माओवादियों कि खोखली हो चुकी विचारधारा व माओवादियों के दूषित नीतियों के बारे में तीनो माओवादियों ने बताया कि आज माओवादी निर्दोष ग्रामीणों की पुलिस मुखबीरी के शक में जबरन हत्या, लोगों को बेवजह राशन-सामानों के लिए परेशान करना, शासन के विकास कार्यो को नुकसान पहुंचाना या पूरा नहीं होने देना, बस्तर के छोटे-छोटे युवक-युवतियों को बहला-फुसला या उनके परिवार वालो को डरा धमका का माओवादी संगठन में शामिल करना, बड़े माओवादियों द्वारा छोटे कैडरों का शोषण करना, स्थानीय लोगों को शासन के विरूद्व आंदोलन के लिए उकसाना एवं निर्माण कार्यो से जुड़े ठेकेदारों से अवैध वसूली करने के लिए माओवादी संगठन को अड्डा बना लिये है. इन्ही सब स्थितियों को देखते हुये हमारे साथियों द्वारा लगातार आत्मसमर्पण किये जा रहे है.
तीनों नक्सलियों के आत्ममर्पण में गरियाबंद पुलिस की E-30, STF. Cobra 207 एवं CRPF का योगदान रहा. गरियाबंद में सक्रिय समस्त माओवादियों से गरियाबंद पुलिस ने अपील कि है कि आत्मसमर्पण हेतु गरियाबंद के किसी भी थाना/चौकी/कैम्प में आत्मसमर्पण कर सकते है. आत्मसमर्पण के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैः- नक्सल सेल गरियाबंद-94792-27805
