
आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
दुर्ग- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान और निम्न आय वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की उच्च शिक्षण संस्थाओं जैसे कि आईआईटी, एम्स, आईआईएम, एनएलयू, एमबीबी में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के अंतर्गत वे छात्र पात्र होंगे जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग में आते हों और जिनके पालकों की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न हो. शासकीय सेवकों के आश्रितों को योजना से वंचित रखा गया है, किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चे इसका लाभ ले सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र और विस्तृत निर्देश जिला दुर्ग की वेबसाइट durg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, दुर्ग में अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकते हैं.