पाकिस्तान को हराकर भारत नौवां एशिया कप खिताब किया अपने नाम

स्पोटर्स डेस्क- एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. जहाँ भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवां एशिया कप खिताब जीत लिया.भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 20 रन पर शीर्ष के तीन विकेट गिर गए. ऐसे दबाव भरे माहौल में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने संयम दिखाते हुए 57 रनों की अहम साझेदारी की. सैमसन (24) के आउट होने के बाद भी तिलक ने मोर्चा संभाले रखा और शिवम दुबे (33) के साथ एक और महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया.
तिलक वर्मा बने जीत के हीरो
तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन (53 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) की पारी खेलते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की. दबाव में खेली गई यह पारी उनकी परिपक्वता और क्लास को दर्शाती है. आखिरी ओवर में उनका एक शानदार छक्का मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया.
एशिया कप 2025 अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट
भारत ने पाकिस्तान को फ़ाइनल में हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. निर्णायक मुकाबले में तिलक वर्मा ने शानदार नाबाद पारी खेली और उन्हें फ़ाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा विकेट झटके और अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए, जिससे भारत की खिताबी जीत में उनका अहम योगदान रहा.
| श्रेणी | विजेता / खिलाड़ी | डिटेल्स |
| विजेता टीम | भारत | एशिया कप 2025 का चैंपियन (USD 300,000) प्राइज मनी |
| उपविजेता | पाकिस्तान | (75K USD) प्राइज मनी |
| फ़ाइनल का मैन ऑफ द मैच | तिलक वर्मा | मैच जीताने वाली नाबाद 69 रनों की पारी (5K USD) |
| टूर्नामेंट का एमवीपी (MVP) | कुलदीप यादव | – |
| सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ | अभिषेक शर्मा | 314 रन 15K USD |
| सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ | कुलदीप यादव | 17 विकेट |
| गेम चेंजर ऑफ़ द मैच (फाइनल) | शिवम दुबे | |
| मोस्ट सिक्सेस | तिलक वर्मा | 4 सिक्स (FINAL) |
| प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट | अभिषेक शर्मा | 15K USD |
फ़ाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा भारत के हीरो बने. उन्होंने दबाव भरे हालात में नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया और 5,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी दिया गया.
एशिया कप 2025 में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट का एमवीपी कुलदीप यादव बने, जिन्होंने सबसे ज़्यादा 17 विकेट लिए. वहीं, सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 314 रन बनाए और उन्हें 15,000 अमेरिकी डॉलर मिले. फ़ाइनल में गेम चेंजर शिवम दुबे रहे, जबकि मोस्ट सिक्सेस तिलक वर्मा ने 4 छक्कों के साथ जमाए. टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी अभिषेक शर्मा बने और उन्हें 15,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया गया.
टीम इंडिया को मिला कितना पैसा
एशिया कप 2025 के विजेता भारत को 3 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब ₹2.6 करोड़) की पुरस्कार राशि मिली, जो पिछले संस्करणों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा है. वहीं, रनर-अप पाकिस्तान को 75 हज़ार अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹66 लाख) दिए गए. इसके अलावा बीसीसीआई ने टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के लिए अतिरिक्त ₹21 करोड़ का इनाम भी घोषित किया.
