कवर्धा सामूहिक दुष्कर्म मामले में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने की आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, राज्यपाल-मुख्यमंत्री के नाम पुलिस को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग- कवर्धा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस जघन्य अपराध में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने कड़ी नाराजगी जताई है.
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने एवं प्रदेश में महिला संरक्षण के लिए संगठन ने परिवार चौक सिविक सेंटर भिलाई में अपनी आवाज बुलंद की. छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस प्रशासन को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.

समाज के लोगों ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कवर्धा मे सामूहिक दुष्कर्म की घटना बहुत ही दुखद एवं निंदनीय है पूरे देश में नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है. माता स्वरुप बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं यह बहुत दुःखद, गंभीर व चिंता का विषय है. प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण में विफल है. छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन इस घिनौनी वारदात की कड़ी निंदा करता है और पीड़िता के साथ पूरी तरह खड़ा है.

संगठन ने राज्यपाल से की मांग
- महिला अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए.
- महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.
- महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष कानून और नीतियां बनाई जाएं.
- महिला हेल्पलाइन और शिकायत निवारण केंद्रों की स्थापना की जाए.
संगठन ने मुख्यमंत्री से की मांग
- तीनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.
- आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया जाए.
- पीड़ित बच्ची के भविष्य के लिए राज्य सरकार 50 लाख रुपए सहयोग करे.
ज्ञापन देने चन्द्रकला तारम, अश्लेष मरावी, ज्योति ध्रुव(अध्यक्ष), रामकृष्ण जयसिंधू (अध्यक्ष), कनकलता नाग, पल्लवी ठाकुर, प्रतिमा दामले, लोकेश्वरी ध्रुव, उमा सिंह, केशर बाई, पेमीन ठाकुर, गौतरहीन बाई, केशरबाई, सोनबती, मनीषा, चन्द्रभान सिंह ठाकुर (पार्षद), कलादास डहरीया, शांतनु मरकाम, उमराओ, दिलीप दामले आदि उपस्थित रहे.
