एशिया कप 2025 टी20 फाइनल : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत

दुबई- एशिया कप 2025 टी20 के फाइनल मुकाबले में पहली बार 41 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान ने गुरूवार को यहां खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है जबकि भारत पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 28 सितंबर रविवार की उस ऐतिहासिक शाम पर टिकी हैं, जब दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें पहली बार एशिया कप फाइनल में टकराएंगी.
कहां देखें एशिया कप 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग
एशिया कप 2025 का भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले दुबई में 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में प्रशंसक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है. फैन कोड ऐप के जरिए भी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले का लुत्फ उठाया जा सकता है.
एशिया कप 2025 के लिए भारत पाकिस्तान की टीमें
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीमें
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम.
एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत
बता दें कि भारत सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाली टीम है. अब तक हुए 16 सीजन में भारत ने 8 बार ट्रॉफी उठाई है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजरें अब 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने पर होंगी. भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता. भारत 2016 में टी20 फॉर्मेट एशिया कप का चैंपियन बना. 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को हराया तो वह दो टी20 फॉर्मेट एशिया कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान दो बार एशिया कप जीता है. पाकिस्तान टीम 2000 और 2012 में एशिया कप की चैंपियन बनी.
