
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह आखिरी बार दुबई टेनिस चैंपियनशिप में अगले महीने खेलती हुई नजर आएंगी. भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह आखिरी बार दुबई टेनिस चैंपियनशिप में अगले महीने खेलती हुई नजर आएगी. जानकारी के लिए आपको बता दे कि सानिया ने यह फैसला उनकी चोट को लेकर किया है. सानिया मिर्जा डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 भी रह चुकी हैं. सानिया ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि वह 2022 के आखिर में संन्यास ले लेंगी. लेकिन वह चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेल सकी थीं. ऐसे में सानिया इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी. इसके बाद टेनिस को संन्यास कह देंगी.
सानिया ने ये भी साफ कर दिया है कि संन्यास के बाद वो क्या करने वाली है. संन्यास के बाद वो दुबई में अपनी एकेडमी पर ध्यान देना चाहती हैं. गौरतलब है कि सानिया अपने करियर के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट्स जीत चुकी है. इसके साथ-साथ उन्हें कई बार अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, विम्बलडन 2015, यूएस ओपन 2015 और इसके साथ कई अहम मौकों पर जीत दर्ज की. वे फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. सानिया को साल 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद 2006 में पद्म श्री पुरस्कार मिला. वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं. इतने बेहतरीन करियर के बाद सानिया अब संन्यास की ओर बढ़ रही हैं.