मारपीट करने के साथ ही गला दबाकर किये थे हत्या

रायपुर- रायपुर पुलिस ने खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत उरकुरा में जनवरी 2024 में कान्ति साहू की हत्या की घटना को सुलझाते हुए हत्या को आत्महत्या का रूप देने वाले पति और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. 29.01.2024 को थाना खमतराई में दर्ज मर्ग क्रमांक 08/24 धारा 174 जा.फौ. के मृतिका कान्ति साहू पति डोमार सिंह साहू उम्र 44 साल निवासी उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर की मर्ग जांच के दौरान मृतिका के शव का पी.एम. कराया गया. पी.एम. रिपोर्ट में डॉ. द्वारा मृतिका के शरीर में 13 जगहों में चोट का निशान होना तथा मृतिका की मृत्यु गला दबाने पर दम घुटने से होना लेख किया गया. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 419/24 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा पूर्व में मृतिका के पति डोमार सिंह साहू एवं पुत्र धरम राज साहू सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी करने के साथ ही मृतिका कान्ति साहू के दोनांे हाथ के नाखून, बिसरा आदि का रासायनिक परीक्षण कराया गया. घटना के संबंध में मृतिका के पति डोमार सिंह साहू एवं पुत्र धरम राज साहू से पूछताछ करने पर दोनों बार-बार अपना बयान बदलकर पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे, जिससे संदेह के आधार पर डोमार सिंह साहू एवं धरम राज साहू का डी.एन.ए. सैंपल लिया जाकर जांच कराया गया.
डी.एन.ए. जांच के दौरान वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा डोमार साहू एवं धरम राज साहू के ब्लड सैम्पल से प्राप्त आटोसोमल डी.एन.ए. प्रोफाईल एवं मृतिका के नेल क्लीपिंग लेफ्ट हैंड फिंगर नेल एवं राईट हैंड फिंगर नेल से प्राप्त आटोसोमल डी.एन.ए. प्रोफाईल में शामिल होना लेख किये जाने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मृतिका के पति डोमार सिंह साहू एवं पुत्र धरम राज साहू को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः आरोपियों द्वारा कान्ति साहू की हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया गया.
पूछताछ में आरोपियों द्वारा आपसी घरेलू विवाद को लेकर कान्ति साहू के साथ मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या करना तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने हेतु मृतिका के शव को फांसी में लटकाना बताया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
01.डोमार सिंह साहू पिता बिसौहा राम साहू उम्र 51 वर्ष निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायपुर (छ.ग.)
02.धरम राज साहू पिता डोमार साहू उम्र 25 वर्ष निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायपुर (छ.ग.)
