आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी को पड़ा भारी, ससुराल वालों ने पकड़ा, हाथ-पैर बांधकर की पिटाई

अंबिकापुर- जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा में शादीशुदा प्रेमिका से प्रेमी को आधी रात को मिलना भारी पड़ गया. आधी रात को मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया. परिवार के लोगों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के तेलाई कछार का युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से आधी रात मिलने के लिए पुहपुटरा गांव आया था. इसी दौरान घर वालों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और प्रेमी- प्रेमिका के हाथ पैरों को बांधकर प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो बनाया गया. दरअसल, युवक भी शादीशुदा है. दोनों के बीच प्रेम संबंध था. शादी के बाद भी वह दोनों मोबाइल पर बात करते थे. सामाजिक बैठक में तय किया गया कि प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुची थी. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत नहीं की गई है.
