रंग- बिरंगी डिजिटल लाइट व आकर्षक म्यूजिक के बीच जमकर थिरके गरबा प्रेमी

राजनांदगांव- नवरात्रि पर्व के पहले ही दिन से लायन्स क्लब राजनांदगांव सिटी के गायत्री विद्यापीठ के विशाल मैदान में आयोजित भव्य गरबा उत्सव में गरबा प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी. अतिथियों के द्वारा जगज्जननी मां दुर्गा भवानी की पूजा – अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुए लायन्स क्लब के इस भव्य गरबा उत्सव में डिजिटल लाइट की चकाचौंध में लोग जमकर थिरके और गरबा नृत्य कर मातारानी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. केसर नगर के विद्यापीठ मैदान में आयोजित इस भव्य गरबा उत्सव के प्रथम दिन के मुख्य अतिथि शहर के महापौर मधुसूदन यादव थे. वहीं विशेष अतिथि के रुप में स्थानीय दैनिक सवेरा – संकेत के प्रधान संपादक सुशील कोठारी, समाजसेवी सिद्धेश बरडिया,व सूर्यकांत चितलांग्या उपस्थित रहें.
डिजिटल लाइटिंग व डीजे की मधुर स्वर लहरियों का बना आकर्षण
लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी गरबा उत्सव – 2025 के चेयरमैन ला. राजा माखीजा ने बताया कि रंग- बिरंगी डिजिटल लाइटिंग व मधुर स्वर लहरियां बिखेर म्यूजिक के बीच बड़ी संख्या में लोग जमकर गरबा खेले और एक- एक स्टेप्स के साथ मनोहारी गरबा नृत्य का प्रदर्शन करते हुए लोगों का मन मोहा. उन्होंने बताया कि इन दिनों बारिश – पानी के आसार बने हुए हैं. इसे देखते हुए क्लब द्वारा गायत्री विद्यापीठ स्कूल परिसर के विशाल शेड नीचे गरबा उत्सव की व्यवस्था की गई है. मौसम साफ रहने पर गायत्री विद्यापीठ स्कूल के विशाल मैदान में मनोहारी नृत्य स्टेप के साथ गरबा उत्सव का रंगारंग आयोजन होते रहेगा. नवरात्रि के नौ दिनों तक यहां ही गरबा उत्सव की रंग-बिरंगी छटा बिखरेंगी.
लायन्स क्लब नांदगांव सिटी के इस भव्य गरबा उत्सव के आशीर्वादक पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना, उंमेंद कोठारी, शारदा तिवारी, मनदीप झज है. नौ दिनों तक अबाध रुप से चलने वाले लायंस गरबा उत्सव की सफलता के लिए क्लब के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल चेयरमेन राजा माखीजा, संयोजक -बृजकिशोर सुरजन, चेयरमैन- राजा माखीजा,नेहा गुप्ता ,संतोष लोहिया,राज कुमार शर्मा, अशोक पंवार,तरण दीप सिंह अरोरा,मानव देशमुख,शोभा चौरसिया, टीना खंडेलवाल,शोभा शर्मा,सुरेश शर्मा,मुकेश चौबे, चंद्रिका प्रसाद सिन्हा,कंचन चौबे, मुकेश शर्मा , रणदीप सिंह भाटिया आदि जुटे हुए हैं.
