अग्रहरि समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ अग्रसेन जयंती मनाई गई

राजनांदगांव- श्री महाराजा अग्रसेन के वंशज अग्रहरि वैश्य समाज राजनांदगांव द्वारा स्थानीय अग्रहरि भवन में हर्ष उल्लास के साथ महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई. अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्रभात गुप्ता राजा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल द्वारा भजनों से हुई तत्पश्चात महाराजा श्री अग्रसेन एवं मां दुर्गा की पूजा एवं आरती की गई समाज के संरक्षक रामकिशोर द्वारा देवी जस प्रस्तुत किया. इसके बाद फलाहारी एवं प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षणगण श्याम चरण, राजेश कुमार, रमेश कुमार, रामकिशोर, गौरी शंकर, मनोज कुमार, नवीन इनके अलावा पदाधिकारी में राकेश कुमार, संजय कुमार, प्रवीण, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, घनश्याम, राधेश्याम, दीपक, प्रज्वल, रज्जन, श्रीकांत, योगेश, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, अमित, अरविंद, कैलाश के अलावा कई वरिष्ठ सदस्य, महिला मंडल की सचिव अलका अग्रहरि के साथ महिला संगठन के सदस्य, युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ सुबोध अग्रहरि के साथ उनके पूरे कार्यकर्ताओं और बच्चों ने ने कार्यक्रम में सहयोग कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई.
