
दंतेवाड़ा : छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में मुर्गा और अंडा खाने के बाद सल्फी पीने से 11 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए. इनमें से 16 साल के किशोर की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार 6 बीमार मजदूरों का पालनार में और 4 लोगों का किरंदुल के परियोजना अस्पताल में इलाज चल रहा है. 4 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पालनार ग्राम पंचायत के देवा, बुधराम, अक्षय समेत कुल 11 ग्रामीण नकुलनार में मजदूरी काम करने गए थे. वे 3-4 दिनों से वहीं डेरा में रहकर ही काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि, 2 दिन पहले सभी ने रात में मुर्गा और अंडा बनाकर खाया था. जिसके बाद सभी ने सल्फी भी पी ली. फिर सुबह भी इसे ही खा लिया जिसके बाद एकाएक सभी की अचानक तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. सभी ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए.
सभी का घर पर ही देसी इलाज किया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह 16 साल के एक किशोर अक्षय की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसे अस्पताल लाने की परिजन तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच उसने दम तोड़ दिया.