
अंतरराष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मैच का रायपुर में पहली बार आयोजन, 500 रूपए में मिल सकता है टिकट
रायपुर : राजधानी के नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जाना है. मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने तैयारी तेज कर दी है. मैच के टिकट को लेकर आनलाइन ‘Book My Show’ और पेटीएम से अनुबंध किया जा रहा है. इनसे दर्शक घर बैठे टिकट खरीद सकेंगे. वनडे मैच का टिकट 500 रुपये में दर्शकों को मिल सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है.
19 जनवरी को दोनों टीमों के रायपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. 20 जनवरी को दोनों टीमें अभ्यास करेंगी, 21 को डे-नाइट मैच खेला जाएगा. मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच होने जा रहा है. रायपुर को भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज के एक मैच की मेजबानी मिली है. इसे क्रिकेट की संभावनाओं को लेकर बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
कई बड़े मैच स्टेडियम में खेले जा चुके हैं
स्टेडियम में वर्ष-2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे. वर्ष-2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल और 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे. इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी हो चुके हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का दो बार सफल आयोजन हो चुका है.
स्टेडियम में पहला मैच वर्ष-2010 में खेला गया था. इस दौरान कनाडा की राष्ट्रीय टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम के साथ अभ्यास मैच खेला था. खास बात यह है कि रायपुर का यह स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होम ग्राउंड है. हालांकि, स्टेडियम किसी आइपीएल फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने यहां अपने कुछ घरेलू मैच खेले हैं.
रायपुर प्रवास पर आए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 जनवरी को स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जाना है. अजहरुद्दीन ने इस आयोजन की मेजबानी मिलने और दादा बनने की मुख्यमंत्री को बधाई दी.