25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न, सांसद ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

राजनांदगांव – स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह का आयोजन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने की. सांसद संतोष पाण्डेय ने हॉकी के जादूगर स्वर्गीय ध्यान चंद को याद करते हुए बताया कि उन्होंने राजनांदगांव में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया था.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ध्यान चंद खेल का इतना ज्यादा अभ्यास करते थे कि वे हॉकी के जादूगर हो गए. वे हॉकी खेल के प्रति समर्पित हो गए. उन्होंने कहा कि जब किसी खेल में समर्पित होते है तो वह प्रतिभा निखरकर प्रदेश के मंच, मैदान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेल व खिलाड़ियों के प्रति हमेशा सजग रहते है. खिलाड़ियों से चर्चा करते है. उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेल की मेजबानी भारत करने वाला है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय खिलाड़ियोंका है. यहां के अनेक खिलाड़ी बड़े-बड़े पदों पर है. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे खिलाड़ी बनने तथा देश के लिए खेलने के लिए शुभकामनाएं दी.

अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव ने कहा कि खिलाड़ियोंने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियोंने अपनी प्रतिभा का बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन एवं नियम के साथ खेला जाए तो खेल रूचिकर हो जाता है. सभी खिलाड़ियों ने नियम और अनुशासन से खेल में भाग लिया है. उन्होंने कहा कि खेल में एक लक्ष्य बनाकर खेलना आवश्यक होता है. खिलाड़ी पूर्ण निष्ठा, अनुशासन, नियम और संघर्ष करने से सफलता जरूर हासिल होती है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को दिखाते हुए जीत हासिल किया है. उन्होंने खिलाड़ियों को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए शुभकानाएं दी. इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत किरण साहू, पूर्व विधायक विनोद खाण्डेकर, पूर्व अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास रमेश पटेल, सुमित सिंह भाटिया, आलोक, अमृता सिन्हा, फिरोज अंसारी, रघुवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिभागी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
