शिवनाथ नदी पर बने एनीकट के खुले गेट से बढ़ा संकट, शहर में जलसंकट की आशंका

राजनांदगांव- शिवनाथ नदी पर मोहारा स्थित एनीकट को सिल्ट बहाने के नाम पर खोले जाने से नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है. यदि समय रहते गेट बंद नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में राजनांदगांव शहर को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है. राजनांदगांव के जिम्मेदार नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करें. वर्तमान में नदी का पानी तेजी से बहकर निकल रहा है जिससे शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका गहराती जा रही है. नागरिकों का कहना है कि इस स्थिति को रोकने के लिए एनीकट के खुले गेट तुरंत बंद करवाए जाने चाहिए. यदि समय पर पहल नहीं हुई तो आने वाले दिनों में जल संकट और विकराल रूप ले सकता है.
