रिसाली नगर निगम के वार्ड-8 में पालन केंद्र का उद्घाटन पार्षद चंद्रभान और धमेंद्र ने किया

भिलाई- रिसाली नगर निगम के वार्ड-8 रिसाली सेक्टर के ब्लॉक क्रमांक 104 मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पालना केन्द्र का उद्घाटन वार्ड पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर और पार्षद धर्मेन्द्र भगत ने किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की संयोजिका अश्लेष मरावी उपस्थित रही. पार्षद चंद्रभान ने बताया कि पालना केन्द्र मे छोटे बच्चों की देखभाल की व्यवस्था की जाती है. जहाँ 0 से 6 साल उम्र के बच्चों की देखभाल की जाती है. रिसाली सेक्टर के आस पास रहने वाले ऐसे परिवार जिन्हें छोटे बच्चों की देखभाल में समस्या होती है वे इस पालना केन्द्र की निःशुल्क सहायता ले सकते हैं.
इस अवसर पर शिल्पा श्रीवास्तव सुपवाइजर (भिलाई परियोजना),धनेश्वरी साहू शिक्षिका आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता कविता शर्मा, बिन्दु साहू,भारती खूटले,मधु बारलें,अन्नपूर्णा सपनिल बंजारे,पालक व बच्चे मौजूद थे.
