पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा पर साधा निशाना, बोले- प्रदेश में जगह-जगह हत्याएँ, चाकूबाज़ी हो रही और गृहमंत्री फिल्म देखने में व्यस्त

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में हुई तीन हत्या और रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है. बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि गृहमंत्री इस्तीफा दें. राजनांदगांव में एक ही दिन में तीन हत्याएं हो गई है. ‘गृहमंत्री’ एक घटिया फिल्म देखने और उसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. भूपेश बघेल ने कहा है कि राजनांदगांव की ‘फाइल्स’ देखने का समय गृहमंत्री के पास नहीं है. प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है. जगह-जगह हत्याएं, चाकूबाजी हो रही है और गृहमंत्री फिल्म देखने में व्यस्त हैं.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1966076690578149409
बेहद दुखद! जब गृहमंत्री ‘एजेंडा फिल्म’ को देखने और उसके प्रमोशन में व्यस्त हैं, ठीक उसी समय रायगढ़ से बहुत दुखद खबर आ रही है. एक आदिवासी परिवार के चार लोगों की हत्या करके बाड़ी में दफना दिया गया है. पति, पत्नी सहित दो बच्चों की लाश गोबर के ढेर में मिली है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अगर गंभीरता से कानून व्यवस्था पर विचार करना है तो सबसे पहले “रीलबाज” गृहमंत्री को बर्खास्त करें.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1966084482412458244
