आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव- चिखली पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले बजरंगपुर नवागांव में आपसी रंजिश के चलते रविवार रात चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग स्टील का धारदार चाकू जब्त किया गया. युवक की मौत के बाद थाने पहुंचकर शिकायत की. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस, चिखली चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस पूरे मामले में 9 आरोपियों को को गिरफ्तार किया.
प्रार्थी अजय सिंह राजपूत साकिन वार्ड नं. 2 बजरंगपुर नवागांव पुलिस चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07.09.2025 के रात्रि 19ः00 बजे इसके घर के सामने पृथ्वी भट्ट निवासी बजरंगपुर और अभय मिश्रा अन्य लड़को के साथ आये और पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर इसके घर के अंदर घुस गये और मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुये मेरा नाम लेकर घर से निकलो आज तुम्हारा मर्डर कर देगे बोलकर लगातार जान से मारने की धमकी देने लगे तब घर वाले एवं आसपास के लोगो बीच बचाव करने लगे वाद विवाद लड़ाई झगड़ा सुनकर पडोसी राकेश ढीमर बीच बचाव करने आया तो अभय मिश्रा एवं एक अन्य लड़का ने अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से राकेश ढीमर के पेट के दाहिने तरफ और सीने के बांये तरफ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसके पिता जी किशन सिंह राजपूत भी बीच बचाव करने लगा तो पृथ्वी भट्ट ने धारदार हथियार से सीने के दाहिने ओर प्राण घातक हमला किया एवं अशीष ठाकुर के सिर मे वार कर चोट पहुचांया तीनो को ईलाज हेतु मेडिकल कालेज पेण्ड्री राजनांदगांव ले गये जहां पर ईलाज के दौरान राकेश ढीमर की मौत हो जाना बताया. कि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाॅफ अप0क्र0 486/25 धारा 296, 333, 189 (4), 191 (2), 191 (3), 103 (1), 109 (1) बीएनएस, 25 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना से वरिष्ठ अधिकारियों तत्काल अवगत कराया गया.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वैशाली जैन (भा.पु.से.) एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव के नेतृत्व में थाना कोतवाली, बसंतपुर ओ.पी. चिखली एवं सायबर सेल राजनांदगांव पुलिस का सयुक्त रूप से टीम गठित कर आरोपियो की पतासाजी हेतु रवाना किया गया. गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपियान (1) पृथ्वी भट्ट पिता राजेष भट्ट उम्र 18 साल साकिन बजरंगपुर नवागांव ओ.पी.. चिखली जिला राजनांदगांव (2) तौसिफ खान पिता जाहिद खान उम्र 18 साल साकिन गौरी नगर वार्ड नं. 14 ओ.पी.चिखली जिला राजनांदगांव (3)जीत साहू पिता दिलीप कुमार साहू उम्र 20 साल साकिन पुनम कालोनी वर्धमान नगर शिव गणेश मंदिर के पास राजनांदगांव, (4) मोहम्मद अहमद पिता मोहम्म सरीफ उम्र 19 साल साकिन इस्कान विहार कालोनी पी.एम.आवास ब्लाक नं 01 मकान नं 01 रेवाडीह (5) विमल कुमार यादव पिता विरेन्द्र सिंह यादव उम्र 22 साल साकिन बख्तावर चाल तुलसीपुर गली नं 02 वार्ड नं 16 (6) शेख रजा उर्फ राजा पिता शेख ईसाद उम्र 18 साल साकिन गौरी नगर वार्ड नं 13 ओ.पी.चिखली (7) शेख उर्फ सोनू खान पिता आसीफ खान उम्र 18 साल साकिन गौरी नगर वार्ड नं 13 गली नं 02 ओ.पी.चिखली एवं अन्य दो विधि से संघर्षत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हे थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग स्टील का धारदार चाकू एवं आरोपियो का वक्त घटना को पहने कपड़े जप्त कर आरोपियों के खिलाॅफ प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया. जेल वारंट प्राप्त होने पर 07 बालिंग आरोपियों को जिला जेल राजनांदगांव एवं 02 विधि से संघर्षरत बालकों को संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया. घटना के बाद फरार अन्य आरोपी गण की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव, उप निरीक्षक देवादास भारती, कैलाशचंद मरई, सउनि. इब्राहिम खान, गोवर्धन देशमुख, शत्रुहन टंडन, प्र.आर. संदीप चैहान, बसंत राव, म.प्र.आर. वंदना पटले, आरक्षक मिर्जा असलम बेग, सुनील बैरागी, राजकुमार बंजारा, अविनाश झा, प्रख्यात जैन, प्रियांश सिंह, रामखिलावन सिन्हा, म.आर. सरिता साहू एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भुमिका रही.
