मंचादुर झंडा विवाद: बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक लाइन अटैच, दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज

दुर्ग- जिले के मंचादुर में झंडे लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सेना जवान कौशल निषाद के घर भगवा झंडा लगाने के बाद हुए विवाद में शामिल एक प्रधान आरक्षक महेश देवांगन और आरक्षक रामकृष्ण दास को लाइन अटैच कर दिया गया है वहीं, मामले से जुड़े मोहम्मद खान और असलम खान (पिता राशिद खान) के खिलाफ धारा 296, 351(3) और धारा 3(5) के तहत FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा, असलम खान पर धारा 75 के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मचांदुर गांव के जिस मोहल्ले में यह विवाद हुआ वहां मुस्लिम के 40 परिवार हैं, तो वहीं हिंदू समाज के 2 परिवार रहते हैं. बीते 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर यहां हरे झंडों की सजावट की गई थी. इस दौरान इस मोहल्ले में निवास करने वाले जवान कौशल निषाद ने भी अपने घर पर भगवा झंडा लगा दिया. इसके बाद दो पुलिसकर्मियों ने झंडा हटाने का अनुरोध किया, लेकिन निषाद परिवार ने झंडा उतारने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. इस बीच बचाव में जवान की मां के पहुंचने से पुलिस कर्मी वहां से वापस लौटे.
