डीजल चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश : 1280 लीटर डीजल व स्कॉर्पियो जब्त, 03 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा- जिले में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 चोरों को धर दबोचा है. हालांकि 2 आरोपी मौके फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. इस कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से 1280 लीटर डीजल, ताला तोड़ने के औजार बरामद किए. जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो और बरामद समान समेत लगभग 14 लाख रुपये का माल जब्त किया है.
यह गिरोह बीते दो सालों से जांजगीर-चांपा, सक्ती और रायगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों की डीजल टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी करता था. अर्जुन रात्रे टंकी का ताला तोड़कर पाइप से डीजल निकालता था. बिरेंद्र पटेल स्कॉर्पियो गाड़ी चलाता था. दिलेश और अन्नू खाली जरीकेन ले जाकर डीजल भरने और गाड़ी में लोड करने का काम करते थे.चोरी किया गया डीजल बाद में विजय कुमार साहू को बेचा जाता था, जो इसे अपने कबाड़ और ऑटो पार्ट्स के सामान में छिपाकर रखता था.
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) (संगठित अपराध) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है.
गिरफ्तार आरोपी
- दिलेश कुमार कुर्रे (25 वर्ष), निवासी बिरगहनी, थाना बलौदा
- अन्नू सांडें (25 वर्ष), निवासी डोंगरी, थाना बलौदा
- विजय कुमार साहू (35 वर्ष), निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण
फरार आरोपियों में अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल शामिल हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
