प्रदीप गांधी अपराजेय योद्धा : डॉ. रमन सिंह

राजनांदगांव- राजनांदगांव में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह उस ऐतिहासिक विजय का गवाह बना, जब कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने सर्वाधिक 507 मत प्राप्त कर नया इतिहास रचा. यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि संघर्ष, धैर्य और सतत संपर्क का परिणाम था.
विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर प्रदीप गांधी को “अपराजेय योद्धा” की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमेशा विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखा और संगठन से जुड़ाव कभी नहीं छोड़ा. जिला परिषद अध्यक्ष रहते हुए अल्पमत में भी कार्यकाल पूरा करना, विधायक रहते हुए अपनी डोंगरगांव विधानसभा सीट त्यागकर मित्र के लिए समर्पण करना और सांसद रहते हुए संघर्षशील बने रहना- ये सभी उदाहरण उनकी प्रतिबद्धता और संगठनात्मक मजबूती को दर्शाते हैं. अब कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में भारी मतों से जीतकर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि सतत गतिशील रहकर कार्य करने वाला व्यक्ति नये मुकाम हासिल करता है.
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कई बार संसद भवन में लोग उन्हें और प्रदीप गांधी को आपस में भ्रमित कर लेते हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि दोनों की जोड़ी और पहचान कितनी मजबूत है. पद्मश्री पुखराज बाफ़ना ने गांधी जी के स्वभाव, संघर्ष और संगठनात्मक पकड़ की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
अपने संबोधन में प्रदीप गांधी ने कहा कि सांसदों और पूर्व सांसदों से मिला यह भरपूर समर्थन उनके लिए नई ऊर्जा का स्रोत है. उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि कांस्टीट्यूशन क्लब को रचनात्मक ऊर्जा का केंद्र बनाया जाएगा और इसके माध्यम से नए प्रयोग भी होंगे. उन्होंने सभी समर्थकों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एविस ग्रुप से बहादुर अली, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू त्रिपाठी, समाजसेवी संतोष अग्रवाल, खूब चंद जी, सुशील मुंद्रा, विनोद लोहिया, विनोद बोहरा, दिनेश गांधी, चतुर्भुज राठी, राकेश ठाकुर, नरेंद्र राठी, सुशील धूत, नंदकिशोर सुरजन, डॉ. सूर्यकांत चितलांगिया, जुगल जी लट्ठा, सुनील खंडेलवाल, अनिल बर्दिया, राजा माखीजा, दिलीप खंडेलवाल, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, गुलशन हिरवानी, मोहन सिंह ढल्ला, अंजुम अल्वी, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सत्यनारायण डागा, शरद खंडेलवाल, सुरेश गट्टानी, पी.पी. सिंह, गोपाल खंडेलवाल, राकेश ठाकुर, अकरम कुरैशी, गोविंद मालानी, रामकिशन धूत, रोहित गुप्ता, भीख़म गांधी, हरीश गांधी, कीर्ति गांधी, शशि गट्टानी, विनोद डड्डा, अशोक गोलछा, नरेंद्र कोटरिया, अशोक चौधरी, अशोक पांडेय और डॉ. राजेश पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
