कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की उपस्थिति में बुधवार को संपन्न हुई. पहली बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्षों तथा दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी (उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्यगण) की हुई.
इस बैठक में संगठन सृजन के तहत मंडल, सेक्टर कमेटियों के गठन पर चर्चा एवं समीक्षा, संगठन सृजन के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष नियुक्ति पर चर्चा की गयी तथा बस्तर संभाग में आये भीषण प्राकृतिक आपदा, बाढ़ से राहत पर चर्चा हुई. प्रदेश में रसायनिक उवर्रक-यूरिया एवं डीएपी की कमी से किसानों को हो रही परेशानी पर चर्चा, पिछले महिनों के विभिन्न मुद्दों संविधान बचाओ रैली, बिजली न्याय, शिक्षा न्याय के तहत संपन्न धरना, प्रदर्शन कार्यक्रमों के प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों एवं एआईसीसी के निर्देशानुसार आगामी कार्ययोजना पर चर्चा, संगठन की मजबूती के लिए आगामी रणनीति पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारणी के साथ बैठक हुई है. प्रमुख रूप अभी पूरे प्रदेश में संगठन सृजन का काम चल रहा है जिसमें मंडल और सेक्टर कमेटियां बन रही है और लगभग पूरे होने की स्थिति में है. साथ ही बस्तर संभाग में आये भारी बारिश को लेकर चर्चा हुई. वोट चोर, गद्दी छोड़ो अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित है. इस कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को दी गयी है. वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम में प्रभारी सचिन पायलट जी उपस्थित रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, बैठक में पार्टी की मजबूती और कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई. संगठन में ब्लॉक, मंडल, जोन के गठन पर चर्चा हुई. बस्तर में आई बाढ़ चिंताजनक है. राज्य सरकार राज्य आपदा राहत कोष, राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से बस्तर के बाढ़ पीड़ितों को मदद करे. राशन, दवाईयां, अन्य संसाधान भरपूर मुहैया कराये. मैंने बस्तर के लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.
प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, उपाध्यक्षगण गुरूमुख सिंह होरा, प्रतिमा चंद्राकर, अंबिका मरकाम, प्रेमचंद जायसी, बीरेश ठाकुर, महामंत्रीगण प्रशांत मिश्रा, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, डॉ. थानेश्वर पटिला, राजेन्द्र साहू, सकलेन कामदार, जितेन्द्र साहू, सीमा वर्मा, शाहिद खान, दीपक दुबे, सुबोध हरितवाल सदस्य कार्यसमितिगण शकुन डहरिया, गंगा पोटाई, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, भोलाराम साहू, जिला अध्यक्षगण गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, सुमित्रा धृतलहरे, भावसिंह साहू, रश्मि चंद्राकर, शरद लोहाना, चंद्रेश हिरवानी, गया पटेल, राकेश ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, आशीष छाबड़ा, कुलबीर छाबड़ा, भागवत साहू, सुरजीत सिंह ठाकुर, गजेन्द्र ठाकरे, होरी राम साहू, सुशील मौर्य, प्रेमशंकर शुक्ला, बुधराम नेताम, लालू राठौर, सुभद्रा सलाम, अवधेश गौतम, विजय पाण्डेय, विजय केशरवानी, उत्तम वासुदेव, घनश्याम वर्मा, नाथूलाल यादव, मनोज चौहान, रमेश पैंगवार, त्रिलोकचंद जायसवाल, अनिल शुक्ला, ताराचंद देवांगन, मनोज सागर यादव, बालकृष्ण पाठक, भागवती राजवाडे, प्रदीप गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव उपस्थित थे.
