
भिलाई : नेहरू नगर भिलाई के गुरुद्वारा नानकसर में 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क महत्वपूर्ण जांच, निःशुल्क रक्त परीक्षण किया जायेगा.
इस चिकित्सा शिविर में डॉ. विजय वच्छानी डायलिसिस एवम किडनी विशेषज्ञ, डॉ. नवीन वर्मा कैंसर विशेषज्ञ डॉ. निरंजन अग्रवाल डायबिटिक विशेषज्ञ, चिकित्सा शिविर के दौरान मौजूद रहकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.
गुरुद्वारा प्रबंधक समिति गुरुद्वारा नानकसर नेहरू नगर, भिलाई द्वारा सभी से आग्रह किया है कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. गुरुद्वारा समिति द्वारा एक चैरिटेबल अस्पताल, लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं का संचालन किया जाता है. जिससे आमजन की मदद की जा सकें. गुरुद्वारा में पैथालॉजी लैब, एक्स-रे, अल्ट्रा साउंड, डेंटल जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध है और बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सक इस चिकित्सालय को अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं.