शहर कांग्रेस ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव- शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार 1 सितंबर को निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर तत्काल फुटकर व्यवसायियों पुनस्थापित करने की मांग की है. शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि फुटकर दुकानदारों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के तहत हटवा दिया गया है. जिससे उनका रोजगार छिन गया रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर फुटकर व्यवसाायियों को पुनस्थापित करने की मांग की. शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाई ओव्हर के नीचे वर्षाे से फुटकर व्यवसायियों चाय-ठेले, चॉट-ठेले, गाड़ियों के रिपेरिंग कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे परंतु भाजपाई नेताओं को हजम नहीं हुई और वे पीछे से प्रशासन पर दबाव बनाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर इन फुटकर व्यवसायियों पर बुलडोजर चलवाकर इनकी दुकानदारी छीन ली जब ये दुकानदार नियम के तहत नगर निगम में किराए शुल्क पटा रहे उन्हें रसीद भी दिया जा रहा था, तो यह अतिक्रमण कहां से हुआ. ये छोटे व्यवसायी लगभग डेढ़ दो माह से बेरोजगार हो गए हैं, जिसके कारण उन व्यवसायियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें आ रही है इसका जिम्मेदार कौन है.

कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों को स्टेडियम के खेल मैदान से हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे नियम विरूद्ध निर्माण कर बैंडमिंटल कोर्ट एवं अन्य निर्माण शुरू कराया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग से अनुमति नहीं ली गई और बिना भूमि अधिग्रहित किए निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो कि नियम विरूद्ध है एवं आर्थिक अनियमितता है. फ्लाई ओव्हर के नीचे और रोड के बीचो-बीच खुद भाजपा के लोग कोर्ट बनाने का काम राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में नियम विरूद्ध कर रहे हैं और खुद अतिक्रमण कर लिए ये कैसी भाजपा की सोच है कि खिलाड़ी स्टेडियम से बाहर प्रदूषण वाली जगह और नए बना हुआ मास्टर प्लान के तहत डेंजर जोन वाली जगह में बिना अनुमति लिए नियम विरूद्ध निर्माण किया जा रहा है जो कि गलत है. किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इनका जिम्मेदार कौन होगा. इसी तरह शहर के नागरिकों के लिए फ्लाई ओव्हर के नीचे यातायात विभाग द्वारा वाहन पार्किंग की जाती थी जिसे हटा दिया गया है जो कि गलत है, यहां पूर्व की भांति वाहन पार्किग रखा जाएं.
कांग्रेस की मांग
निर्माण कार्य कराने वाला विभाग एवं स्वीकृति देने वाले संबंधित विभाग क्या राष्ट्रीय राजमार्ग से परमिशन लिया है तो जानकारी उपलब्ध कराएं. यदि भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिस जारी किया है, तो उस पत्र की छायाप्रति उपलब्ध करावें. बैंडमिंटन कोर्ट व अन्य निर्माण के लिए किस मद से शासकीय राशि जारी की है जानकारी दें तथा उन छोटे व्यवसायियों जिन्हें अतिक्रमण के तहत हटाएं गए थे को तत्काल उसी जगह पर व्यवस्थित कर स्थापित कराया जाए. यदि फुटकर व्यवसायियों को पुनस्थापित नहीं किया जाता है तो कांग्रेस जनहित में उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे.
ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश राठौर, इकरामुद्दीन सोलंकी, दिनेश शर्मा, मन्ना यादव, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, महामंत्री झम्मन देवांगन, नासिर जिंदरान, ननि नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, बबलू कसार, सुरेन्द्र देवांगन, विशु अजमानी, अरशद खान, ऋषि शास्त्री, मुस्तफा जोया, शैलेष ठावरे, सुरेन्द्र गजभिए, हर्ष, घासीराम सिन्हा, तौसिफ गोरी, मोहसिन कुरैशी, बंटी यादव, डा.राकेश कुमार, इषांक खान, रूपेष साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
