अन्तर्राज्यीय महिला चोर गिरोह की 3 महिलाएं व 01 खरीददार नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार

राजनांदगांव- डोंगरगांव बस स्टैण्ड से सोने के जेवरात चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर से तीन महिला चोर और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से गलाया हुआ 24.85 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थियां नीता शर्मा निवासी संत रविदास नगर वार्ड नं. 02 डोंगरगांव ने थाना डोंगरगांव थाना रिपोर्ट दर्ज करायी कि 25.08.2025 को अपने मायके जाने के लिए डोंगरगांव बस स्टैण्ड से भारत ट्रेव्हल्स में बैठकर राजनांदगांव जाने के लिए निकली थी, कि जंगलपुर के पास रास्ते में तीन औरते बस में चढ़ी और लड़ाई झगड़ा कर बीच में बैठ गई. बस स्टैण्ड राजनांदगांव में उतरने के बाद कवर्धा जाने के लिए दूसरी बस में बैठकर टिकट देने के लिए देखे तो सोने का 01 चोकर, 01 मंगलसूत्र, ईयर रिंग एवं अंगूठी जुमला अनुमानित किमत 2,50,000 रूपये नहीं था, बस में बैठने वाली उक्त तीनों महिलाओं द्वारा चोरी करना व उन्हें देखने से पहचान लेना बतायी कि रिपोर्ट पर अज्ञात महिलओं के खिलाफ अप.क्र. 452/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, वैशाली जैन (भा.पु.से.) एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली एवं निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव स्टॉफ के सयुक्त टीम गठित की गई.
टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल डोंगरगांव रोड़ तथा नागपुर महाराष्ट्र हाईवे में त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के तहत लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, जिसके आधार पर कन्हान, कामठी नागपुर महाराष्ट्र पहुंचकर आरोपिया बिजुरिया बाई, पुजा नाडे, रेखा पात्रे को संतरापुर वार्ड नंबर 01 थाना कन्हान जिला नागपुर महाराष्ट्र को घेराबंदी कर पूछताछ की गई आरोपिया महिलाओं द्वारा राजनांदगांव में बस में सवार यात्री महिला के सोने के जेवरात को चोरी कर सतीष वर्मा निवासी मेन रोड पुराना पुलिस स्टेशन कामठी थाना कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र के पास बेचना बताये. खरीददार सतीष वर्मा को तलाश कर पुछताछ पर उक्त चोरी के जेवरात को खरीदकर गला कर अपने पास रखना बताया. गलाये हुये सोने 24.85 ग्राम को जप्त कर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव निरीक्षक योगेश कुमार पटेल, प्र.आर. जी सिरील कुमार, महिला आरक्षक वर्षा ध्रुव एवं सायबर सेल स्टॉफ उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई, प्र.आर. बसंत राव, आरक्षक परिवेश वर्मा, योगेश राठौर एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.
