आयुक्त की उपस्थिति में दी गई भावभीनी बिदाई

राजनांदगांव- नगर निगम में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके एवं सफाई कर्मी रानी महेश को निगम सभागृह में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में भावभीनी बिदाई दी गयी. कार्यक्रम में आयुक्त सहित कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी ने उनके परिजनों की उपस्थिति में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया.

बिदाई समारोह में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे निगम परिवार के दो लोग अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे है. सरकारी नौकरी का अंतिम पड़ाव सेवानिवृत्त है, लेकिन पारिवारिक दायित्वों के लिए पहला पड़ाव है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त पश्चात आगे का समय हमारे अपनो के लिए एंव सपनो के लिए होता है, क्योकि नौकरी काल मे हम अपने बहुत से पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन नही कर पाते है. उन्होंने कहा कि हमारे रामटेके साहब का व्यवहार हर किसी के लिए सम्मानपूर्वक रहा है, उन्होंने अपने सभी दायित्वों का बहुत निष्ठापूर्वक निर्वाहन किया है.
इसी प्रकार हमारी सफाई कर्मी रानी महेश ने सफाई जैसे कार्यो का कुशलतापूर्वक निर्वाहन किया. उन्होंने कहा कि श्री रामटेके ने लंबे समय तक के इस निकाय में कार्य किया उनकी सादगी और निष्ठा के कारण सभी विभाग के लोग किसी भी काम के लिए उन्ही को फोन लगाते थे. किसी भी कार्य की अवहेलना तथा किसी की आलोचना करना उनके स्वभाव में नही था, आप दोनो स्वस्थ्य रहकर अपने शेष जीवन में पारिवारिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करे, यही भगवान से प्रार्थना है.
यू.के.रामटेके ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज 38 वर्ष सेवा देकर निकाय से सेवानिवृत्त हो रहा हॅॅू. पहले जब निगम में नौकरी लगा तब लगता था कि कहा फस गये, क्योंकि उस समय स्टॉप सहित फण्ड एवं साधन संसाधन की कमी थी और इस छोटे से टाउन हाल में निकाय लगती थी. उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था में तकनीकि शाखा का बहुत बड़ी भूमिका होती है, और नगर निगम ही एक ऐसी संस्था है, जहॉ सभी प्रकार के काम करने का एवं सीखने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का बहुत अच्छा सहयोग मिला जहॉ पारिवारिक माहोल में इतने लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला. मै सभी का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करता हॅू.
तकनीकि अधिकारी दीपक खाण्डे, प्रणय मेश्राम, गरिमा वर्मा, वसीम खान, सुषमा साहू व आयुषी सिंह सहित राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा तथा प्रधानमंत्री आवास से ललित मानकर, लिपिक संजय साहू ने भी रामटेके के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्री रामटेके सर से सादगी एवं सौम्यता से निष्ठापूर्वक कार्य करने का अनुभव मिला. बिदाई समारोह का संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव ने किया. कार्यक्रम में सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
