मंत्रिमंडल के विस्तार पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- तीनों मंत्रियों में से कोई भी मुख्यमंत्री का पसंद का नहीं

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि साय मंत्रिमंडल का अंततः विस्तार हो गया, तीन नये मंत्री बनाये गये है. तीनों नये मंत्रियों को मैं बधाई और शुभकामनायें देता हूं. किसे मंत्री बनाना है यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं हुआ, बनाये गये तीनों मंत्रियों में से कोई भी मुख्यमंत्री का पसंद का नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एक मंत्री अडानी की पसंद पर बनाये गये या कह सकते है अडानी के दबाव पर बनाये गये. एक मंत्री संघ की पसंद पर बनाये गये, उनके पिता संघ के बड़े पदाधिकारी रह चुके है. एक मंत्री विधानसभा चुनाव के समय की गयी राजनैतिक सौदेबाजी के कारण बनाये गये. कुल मिलाकर साय मंत्रिमंडल के विस्तार साय जी की ही नहीं चली.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अभी तक छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 13 सदस्यी मंत्रिमंडल होता रहा है. इस बार परंपरा को तोड़कर 14 सदस्यी मंत्रिमंडल हो गया है. एक मंत्री की संख्या बढ़ाने के बाद भी आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक असंतुष्ट है. वरिष्ठता और अनुभव तथा जनाधार भाजपा में गुनाह हो गया है, चार-पांच-छह बार के विधायकों की उपेक्षा हो रही है. उन्होंने कहा कि जो विधायक विधानसभा में बेहतरीन परफार्मेंस करते है जो राजनीति में सक्रिय है शारीरिक रूप से मजबूत है उन अनुभवी विधायकों को भी दरकिनार कर दिया गया. मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में अंर्तकलह और अधिक बढ़ने वाला है. यह भी तय है कि इसी अंर्तकलह के यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी. कभी भी वरिष्ठ विधायक बगावत करेंगे.
