छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार: 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद आज 20 अगस्त को सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई, जिनमें दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हैं. इसके बाद सीएम साय के मंत्रिमंडल में कुल 14 मंत्री हो गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री लखन देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल और टंकराम वर्मा के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव उपस्थित रहे.
सीएम साय ने दी बधाई
आज शपथ लेने वाले मेरे कैबिनेट के नए सदस्य गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएँ. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मंत्रीगण पूरी निष्ठा और लगन से जनता की सेवा कर विकास और सुशासन का सुनहरा अध्याय रचेंगे. सभी साथियों को शुभेच्छा.
https://x.com/vishnudsai/status/1958034686329999554
