भाजपा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया महंगी बिजली का झटका : मोनेश बंछोर

भिलाई- बिजली बिल हॉफ योजना के तहत 400 यूनिट तक की छूट के दायरे को 100 यूनिट किए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस योजना को लगभग बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि 100 यूनिट से अधिक की खपत सामान्य बात है और उससे अधिक खपत होते ही स्लैब बदल जाएगा और पूरी दर से बिल आएगा. जिस कारण बिजली उपभोक्ताओं को महीने में 200 से 600 यूनिट खपत होने पर बिजली बिल में क्रमशः 200 रुपए से 1400 रुपए तक का अंतर आने को आर्थिक झटका कहा है.
मोनेश बंछोर ने योजना मैं हुए इस बदलाव से 22 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान होने की बात कहते हुए योजना को यथावत रखने की मांग की है. सोलर पैनल लगवाना उसपर दो तीन महीने बाद सब्सिडी मिलना एक विकल्प है समाधान नहीं क्योंकि हर उपभोक्ता लाख दो लाख रुपए सोलर पैनल में खर्च करने की क्षमता नहीं रखता और सरकारी सब्सिडी दो तीन महीने से पहले मिलती नहीं है. इसलिए जनहित में बिजली बिल हॉफ योजना के दायरे को पुनः 400 यूनिट किया जाना चाहिए.
