25वीं छत्तीसगढ़ सीनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होगी जिले की टीम

दुर्ग- छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 25वीं छत्तीसगढ़ सीनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला का आयोजन भिलाई सेक्टर-4 में किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 4 से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित है. प्रतियोगिता में कोच लुकेश नामदेव के मार्गदर्शन में भानपुरी गांव के खिलाड़ी दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में शामिल होने पर ग्राम सरपंच उमेंदी ठाकुर और उपसरपंच विक्रम देशमुख ने मुलाकात कर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनांए देते हुए कहा कि खेलकूद की सारी जरुरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जिससे वे आगे बढ़ सके और जिले के साथ गांव का नाम रोशन करने की बात कही.
जिले की टीम में लीलाधर ढीमर, विनय विश्वकर्मा, दिनेश यादव, चिंरजीवी साहू, मनीष देशमुख, रेमन ठाकुर, दीपचंद देशमुख, नीखिल साहू, ओमेश देशमुख, नूतन देशमुख, टीम मैनेजर भानुप्रताप देशमुख शामिल है.
