लापरवाही: रिसाली के वार्ड 30 सड़क पर 12 दिन पहले गिरा पेड़, शिकायत के बावजूद अभी तक नहीं हटाया

रिसाली- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के वार्ड 30 इस्पात नगर के सड़क नंबर 18 में करीब 12 दिन से एक विशाल पेड़ गिरा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि पेड़ के संबंध में कई बार निगम में शिकायत के बाद भी अभी तक गिरे पेड़ को नहीं हटाया गया है. इससे वहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई.
वार्ड के लाेगाें का कहना है कि पेड़ की वजह से आवागमन बाधित रहता है. रोज निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फोन से सम्पर्क कर और स्वयं निगम दफ्तर जाकर शिकायत करने के बावजूद नहीं हटा रहे है.
