
कांकेर : कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत घने कोहरे के कारण NH-30 पर चारामा के पास बुधवार सुबह दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. घना कोहरा होने के कारण तेज रफ्तार से आते ट्रक और पिकअप के ड्राइवर एक-दूसरे की गाड़ियों को नहीं देख पाए और आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
चारामा थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह 6-7 बजे के करीब झिपाटोला गांव के पास कांकेर की ओर से आ रहा ट्रक, धमतरी से कांकेर आ रहे पिकअप वाहन से सीधे जाकर टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में पिकअप चालक और उसका साथी वाहन में ही फंस गए. राहगीरों ने चारामा पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस करीब 2 घंटे तक पिकअप में फंसे ड्राइवर और उसके साथी को बाहर निकाल पाई. दोनों को वाहन से निकालने के लिए गैस कटर से गाड़ी का हिस्सा काटना पड़ा.
दोनों को इलाज के लिए चारामा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान पिकअप वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई. मृत ड्राइवर धमतरी जिले का रहने वाला है. वहीं घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. ट्रक का चालक हादसे के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.