
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के मौसम ने फिर अचानक करवट ली है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से हो रही हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. शहर से लेकर गांव तक कोहरा छाया हुआ है. दुर्ग जिले के तापमान में 9 डिग्री की गिरावट आई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 जनवरी को भी दुर्ग जिले का मौसम ऐसी ही बना रहेगा. जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है. बुधवार को बारिश होने से दुर्ग जिले के तापमान में गिरावट आई है. वहीं अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक लुढ़का है.