घोर नक्सल प्रभावित इलाके तक पहुंचा 4-G नेटवर्क, अब तक 31 स्थानों में टावर स्थापित

सुकमा- छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोलकोण्डा में 31 मार्च 2025 को मोबाईल टॉवर स्थापित कर जियो 4-G मोबाईल नेटवर्क प्रारम्भ हुआ. इस कार्यवाही में जिला व पुलिस प्रशासन एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की रही विशेष भूमिका. अब गोलाकोण्डा, गुण्डम, ओईगुड़ेम, भट्टीगुड़ेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा, रेंगापारा व आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट की समस्या नहीं होगा.
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत बेहतर मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में जियो के नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है, इसी तारतम्य में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘गोलाकोण्डा ’’ में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से 31.03.2025 को नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से जियो 4-G मोबाईल नेटवर्क का सुविधा प्रारम्भ किया गया. मोबाईल कनेक्टीविटी शुरुआत होने से गोलाकोण्डा, गुण्डम, ओईगुड़ेम, भट्टीगुड़ेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा, रेंगापारा व आस-पास क्षेत्रों सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है. क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे.
सुरक्षाबलों के अथक प्रयास से अब-तक विगत 02 वर्षो में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 31 लोकेशनों में जियो का टॉवर स्थापित कर जियो 4-G नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बलोें के जवान द्वारा लिया जा रहा है. मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया गया. जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत् है.
