मंडल और सेक्टर समितियों का पुनर्गठन के संबंध में जिला प्रभारी पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने ली बैठक

राजनांदगांव- संगठन को मजबूत करना और संगठन के प्रति समर्पित रहना हमारा मूल उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ‘‘2025 सृजन संगठन के तहत संगठन की मजबूती के लिए मंडल और सेक्टर समितियों का पुनर्गठन के संबंध में आवश्यक बैठक सोमवार 28 जुलाई को शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की. बैठक को जिला प्रभारी अनीला भेड़िया की अध्यक्षता की आयोजित की गई.
बैठक की जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित संकल्प शिविर में पारित अध्यायदेश के तहत संगठन को जमीन स्तर पर मजबूती प्रदान करने ‘‘वर्ष 2025 सृजन संगठन‘‘ को मूल उद्देश्य बनाते हुए मंडल और सेक्टर समितियों का पुनर्गठन करना है. जिसके तहत 28 जुलाई सोमवार को सतनाम भवन में बैठक आयोजित कर कांग्रेसजनों में नई उर्जा का संचार करने व बूथों को मजबूती प्रदान करने पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी अनीला भेड़िया उपस्थित रही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा राजनांदगांव जिले में 08 मंडल प्रभारी की नियुक्त की है. पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, विधायकगण दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, विधायक प्रत्याशी गिरीश देवांगन, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, श्रीकिशन खंडेलवाल, पीसीसी महासचिव शाहिद खान ने कई अहम सुझाव बैठक में रखे.
पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी अनिला भेड़िया ने कहा कि यह वर्ष सृजन संगठन के तहत मनाया जा रहा है जिसमें संगठन को आने वाले समय में मजबूत बनाना और मंडल व सेक्टर कमेटी का गठन करना जिसके लिए वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन व संगठन के लिए समर्पित जमीन कार्यकर्ता को आगे लाना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना है और बूथों में बैठक लेकर भाजपा सरकार की करनी और कथनी को उजागर करना है.

पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि विगत दिवस उदयपुर में आयोजित संकल्प शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत मंडल व सेक्टर समितियों का पुर्नगठन करना है. जल्द ही मंडल व सेक्टर प्रभारियों की नियुक्त की जाएगी. जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि पीसीसी के आदेशानुसार राजनांदगांव जिला ग्रामीण वरिष्ठजनों के साथ जल्द ही मंडल व सेक्टर प्रभारियों की नियुक्त की जाएगी.
बैठक में पीसीसी से मंडल प्रभारी नियुक्त किए है जिमसें उत्तर मंडल नीता लोधी, दक्षिण ब्लॉक हनी ग्रेवाल, राजनांदगांव ग्रामीण महेन्द्र यादव, डोंगरगांव नगर चुम्मन साहू, डोंगरगांव ग्रामीण रमेश खंडेलवाल, छुरिया प्रभारी वीरेन्द बोरकर, डोंगरगढ़ नगर मेहुल मारू, घुमका शाहिद खान, कुमर्दा संध्या साहू, लालबहादुर नगर विपिन यादव को प्रभारी नियुक्त किया है. इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी पदम कोठारी, रमेश डाकलिया, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, रूपेश दुबे, क्रांति बंजारे, पंकज बांधव, विवेक वासनिक, मन्ना यादव, नरेन्द साहू, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, इकरामुद्दीन सोलंकी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, ब्लॉक अध्यक्ष विजय राज सिंह, घनश्याम देवांगन, सुरेश सिन्हा, शरद खंडेलवाल, मोहनी सिन्हा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, योगेन्द्र वैष्णव, खैरूनिशा, रज्जू जान, अंगेश्वर देशमुख, नरेश साहू, प्रवीण मेश्राम, प्रतिमा बंजारे, मामराज अग्रवाल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शकील रिजवी, अशोक फडनवीस, हर्ष खोब्रागढ़े, अवधेश प्रजापति, अभिमन्यु मिश्रा, ऋषि शास्त्री, संदीप सोनी, अनिल ठाकुर, शेषनाथ, सुरेन्द्र देवांगन, चंद्रकला देवांगन, पिंकू खान, अब्बास खान, बबलू कसार, संदीप जायसवाल, हिम्मत पवार, मनीष साहू, जगत चिन्टू शर्मा, कुलदीप कुरंजेकर, मुजीब अहमद, सागर ताम्रकार, भोला यादव, प्रभा साहू, पूरन नेताम, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
